भारत के टॉप 5 youTuber कौन हैं?
1.Carry Minati "अजय नागर" (जन्म १२ जून १९९९)
इंटरनेट और सोशल मीडिया की दुनिया में कैरी मिनाती को आज किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। महज 21 साल की उम्र में कैरी मिनाती ने वो सब हासिल कर लिया है जिसके बारे में सोचना भी हर किसी के बस की बात नहीं है। कैरी मिनाती के यूट्यूब चैनल को करीब 28 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया है।
2. अमित भड़ाना (जन्म 7 सितंबर 1994)
अमित बढ़ाना आज के समय के जाने-माने यूट्यूबर हैं। उनके यूट्यूब चैनल “अमित बढ़ाना” के दो करोड़ ज्यादा हो चुके हैं।। इनके यूट्यूब वीडियोस युवाओं के बीच खासे पसंद किए जाते हैं।
3.BB Ki Vines (भुवन बाम, जन्म 22 जनवरी 1994)
भारत के एक भारतीय हास्य कलाकार, गायक, गीतकार और यूट्यूब व्यक्तित्व हैं। उन्हें उनके यूट्यूब कॉमेडी चैनल बीबी की वाइन्स के लिए जाना जाता है। भुवन के दो करोड़ सब्सक्राइबर है
4.technical guruji (गौरव चौधरी,जन्म 7 मई 1991)
"TECHNICAL GURUJI"के नाम से भी जाना जाता हैं। आज के समय में वह बहुत प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं। उनका यूट्यूब चैनल टेक्निकल गुरुजी के दो करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर हो चुके हैं गौरव अपने चैनल पर तकनीक से जुड़े हुए वीडियोस बनाते हैं। दर्शक उन्हें बहुत पसंद करते हैं। वो अपने चैनल पर नये मोबाइल फोन का रिव्यू करते हैं,
5.Ashish Chanchlani Vines( आशीष चंचलानी,जन्म 7 दिसम्बर 1993)
ये है भारत के टॉप 5 youTuber !!
No comments:
Post a Comment